👉 घर पर बनने वाली कच्चे आलू वाली ये फ्रेंच फ्राइज सभी को बहुत पसंद आती हैं।
👉आप इन्हें झटपट बना सकते है।
🔸सामग्री……
1 बड़ा आलू
250 ग्राम तेल तलने के लिए
1 चुटकी काली मिर्च पाउडर
2 चुटकी चाट मसाला
2 चुटकी नमक
🔸विधि
सबसे पहले आलू को छील लें।
अब आलू को फ्रेंच फ्राइज की आकार में काट लें। 4-5 बार धो लें ताकि सारा पानी निकल जाए।
अब एक कपड़े पर फैला दें।
गरम तेल में डालें और हल्का सुनहरा होने तक सेक लें।
मसाला मिला कर परोसे।